नीमच में शुक्रवार की सुबह नीमताल गांधी चौक पर न्यायाधीशों ने मोबाइल कोड का आयोजन किया। 4 न्यायाधीशों के साथ यातायात पुलिस के अधिकारी और कोतवाली पुलिस के जवान भी इस दौरान कार्रवाई में शामिल थे। सुबह से लेकर 2 से 3 घंटे चली कार्यवाही के दौरान दो दर्जन के करीब चारपाई और दोपहिया वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई। वही कई वाहन चालकों को चेतावनी देकर छोड़ा गया। कार्रवाई के दौरान सबसे ज्यादा मामले बोर्ड परीक्षा देने जाने वाले विद्यार्थियों और उनके पालकों की थी जो एक वाहन पर तीन और से ज्यादा लोगों को बिठा कर जाते देखे गए। समय पर परीक्षा में शामिल हो पाए इसके लिए उन्हें चेतावनी देकर छोड़ा गया।