सुल्तानपुर में सोमवार को बदमाशों ने चलती कार में महिला से नगदी व जेवर लूट लिए। बदमाशों ने सुल्तानपुर से बल्दीराय जा रहे पीड़ित को सवारी गाड़ी बताकर महिला और उसके बेटे को मारुति वैन में बैठाया और कुड़वार थाने के करीब पहुंचते हुए बेखौफ बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। वारदात अंजाम देने के बाद कुछ दूरी पर कार छोड़कर बदमाश फरार हो गए। पीड़ित परिवार मध्यप्रदेश से लौटा था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।