झांसी: छः महीनों से कॉलोनी में चल रही भीषण जल संकट पर लोगों के विचार सुने

Bulletin 2020-03-15

Views 0

भारतीय किसान यूनियन (भानु) ने काशीराम आवास कॉलोनी मुहल्ला कुरैचा नाका मऊरानीपुर में पहुँचकर वहाँ निवास कर रहे लोगों की समस्याओं को सुना। जिसमें विगत लगभग छः महीनों से चल रही कॉलोनी में भीषण जल संकट पर लोगों के विचार सुने और कॉलोनी वासियों से वार्तालाप की। जिसके चलते कॉलोनी की सरकारी सुविधाओं से रुबरु होते हुये शून्य स्थिति में देखी गयी। जिसके चलते बताया गया कि कॉलोनी में लगभग दो हजार की आवादी बूँद- बूँद पानी को तरस रही है। जल विभाग के एसडीओ व जेई की लापरवाही संवदेनहीनता व उदासीनता के चलते कॉलोनी में पेयजलापूर्ति लगभग छः महीने से ठप्प पडी हुयी है। कॉलोनी में पन्द्रह हैडपम्प होने के बाबजूद लगभग पाँच हैण्डपम्प ही कॉलोनीवासियों की प्यास बुझा रहे। जिससे कॉलोनी में पानी की आपूर्ति बाधित हो जाती है। इसके अलावा पानी की टंकी की सफाई निर्माण होने के बाद से न हो पाने के कारण यहाँ के निवासी गंदा व बदबूदार पानी पीने को मजबूर है।भाकियू (भानु) ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मण्डलायुक्त झाँसी एवं जिलाधिकारी झाँसी को कराया अवगत। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS