अयोध्या जिले के कोतवाली नगर में फेसबुक पर युवती से दोस्ती बना कर, लैंगिक शोषण करने के मामले में दर्ज रिपोर्ट पर 15 हज़ार का इनामिया आरोपी शिवम शर्मा को गिरफ्तार किया है। कोतवाली नगर पुलिस ने रोडवेज के पास से गिरफ्तारी की। लखीमपुर खीरी का रहने वाला है अभियुक्त शिवम शर्मा फेसबुक पर युवती से दोस्ती बनाकर नगर के एक होटल में पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर दुष्कर्म किया था। फोटो बनाकर फेसबुक पर वायरल किया था। कोतवाली नगर में युवती की तहरीर पर दर्ज मुकदमा हुआ था। क्षेत्राधिकारी नगर अरविंद चौरसिया ने प्रेसवार्ता कर खुलासा किया।