Rohit Sharma is the only cricketer capable of recording a double hundred in the T20 format, says former. Hogg said while responding to questions from fans on Twitter.Rohit Sharma at presently is the only player I think capable of it. Good strike rate, all timing, and plays cricketing shots finding six options all around the ground.
ब्रैड हॉग ने टी-20 में दोहरा शतक बना सकने वाले खिलाड़ियों में भारतीय को चुना है। टि्वटर पर एक फैन के सवाल के जवाब में ब्रैड हॉग ने कहा, वर्तमान में रोहित शर्मा ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनमें टी-20 में दोहरा शतक बनाने की क्षमता है। यह भारतीय ओपनर अकेला ऐसा खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वनडे में तीन दोहरे शतक लगाए हैं।
#BradHogg #RohitSharma #T20DoubleHundred