Rohit Sharma is known to score double centuries in ODI cricket. The vice-captain of India already has score 3 double centuries in ODI. Last year he even scored his maiden Test double ton against South Africa. Former India cricketer Mohammad Kaif has said that Rohit might be the first to score a double century even in T20 cricket.
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने अन्य कुछ दिग्गजों की तरह उस बल्लेबाज का नाम बताया है, जो टी20 मैच में दोहरा शतक ठोकने की काबिलियत रखता है। मोहम्मद कैफ के अनुसार भारतीय टीम के सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा इस खास उपलब्धि को पार कर सकते हैं। अंडर 19 टीम के कप्तान प्रियम गर्ग से हेलो एप पर बात करते हुए कैफ ने ये बयान दिया है।
#RohitSharma #MohammadKaif #DoublecenturyinT20I