निर्भया गैंगरेप और हत्या मामले में चारों दोषियों में से एक मुकेश सिंह की याचिका आज सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी। 20 मार्च को होने वाली फांसी से पहले दोषी मुकेश सिंह को सुप्रीम कोर्ट से ये बड़ा झटका लगा है। इस याचिका के खारिज होते ही 20 मार्च को होने वाली फांसी का रास्ता साफ हो गया है। इस बारे में निर्भया के पिता बद्रीनाथ सिंह और दोषी मुकेश के वकील एपी सिंह से बात की हमारे सहयोगी सिद्धार्थ पांडे ने।