आगरा: ओलावृष्टि और बारिश ने किसानों की फसलें बर्बाद कर दी हैं अब अन्नदाता फसल बर्बाद होने के बाद सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं। अब किसान चाहते हैं कि बारिश और ओलावृष्टि से फसलों में हुए नुकसान का सर्वे सेटेलाइट से कराया जाए। जिसके संबंध में किसानों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा और कहा कि फसलों के नुकसान का सर्वे सेटेलाइट से करा कर 1 लाख प्रति हेक्टेयर का मुआवजा दिया जाएं।