भारतीय किसान यूनियन (गैर- राजनीतिक) के बैनर तले तहसील परिसर में मासिक पंचायत बैठक हुई। जिसको संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राजबहादुर सिंह यादव ने कहा कि हाल ही में हुई असमय बारिश, ओलावृष्टि एवं आंधी से किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। शासन ने पीड़ितों को तत्काल राहत दिए जाने के निर्देश दिए, परंतु प्रशासनिक हीलाहवाली के चलते ऐसा संभव नहीं हो पाया। जिसका पुनः स्थलीय निरीक्षण कर पात्र किसानों को तत्काल लाभ दिलाया जाए। साथ ही उच्चाधिकारियों तक किसानों ने अपनी समस्या रखने की रणनीति भी बनाई। इसके अलावा एसडीएम को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपकर बिलग्राम मार्ग पर ग्राम पुसेडा, पावर हाउस के निकट और अन्य स्थानों पर सड़क पर हुए गड्ढों को तत्काल दुरुस्त कराने, पात्र किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने, पात्रता की श्रेणी में आने वाले सभी लोगों को राशन दिए जाने आदि की मांग की गई।