उत्तरप्रदेश में कोरोना वायरस के केस मिलने के बाद हर तरफ दहशत पसर गई है। केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से चलाए जा रहे विशेष जागरूकता अभियान के कारण सेहत को लेकर लोग काफी सतर्क हैं। हल्का बुखार और खांसी-जुकाम होते ही लोग तुरंत चिकित्सक तक पहुंच रहे हैं। इसी के चलते बाराबंकी जिला अस्पताल में दिनोंदिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। हाल यह है कि सामान्य दिनों के मुकाबले इन दिनों कहीं ज्यादा पंजीकरण रोजाना हो रहे हैं। इस समय जिला अस्पताल में करीब तीन हजार मरीज रोज आ रहे हैं। इसके अलावा जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में एक मरीज को एडमिट किया गया है, जिसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। वहीं इस बीच जिले के समाजसेवी जिला अस्पताल में मास्क दान कर रहे हैं। जिससे डॉक्टर, मरीज और उनके तीमारदार उसका इस्तेमाल करें और बीमारी से बच सकें।