gujarat-bjp-mla-gives-threats-to-a-doctor-video-goes-to-viral-
राजकोट. भाजपा के दबंग विधायक अरविंद रैयाणी एक बार फिर विवादों में हैं। एक डॉक्टर ने रैयाणी पर राजकीय ताकत का उपयोग कर भाई के मर्डर की शिकायत वापस लेने की धमकी देने का आरोप लगाया है।विजय गोस्वामी नामक डॉक्टर ने अलग-अलग 3 वीडियो वायरल किए हैं। जिसमें भाजपा के विधायक अरविंद रैयाणी और उनके भाई समेत पांच लोगों पर गंभीर आरोप लगाए गए। साथ ही खुद को जान का खतरा होने की बात भी कही। पुलिस धमकी देने के मामले की जांच में जुटी है।