इंदौर के एमजी रोड की सेंट्रल लाइन को लेकर चल रहे विवाद का निराकरण हो गया है। अब अगले सप्ताह से तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू की जाएगी। निगमायुक्त आशीषसिंह ने बताया बड़ा गणपति से कृष्णपुरा छत्री के बीच सेंट्रल लाइन को लेकर मुख्य रूप से तीन स्थानों पर विवाद सामने आया था। माहेश्वरी धर्मशाला, राजगुरु काम्प्लेक्स और कृष्णपुरा गणेश केप के सामने के व्यापारियों द्वारा लगातार पक्षपात के आरोप लगाए गए थे। इस पर सिटी इंजीनियर विष्णु खरे के साथ टीएनसीपी के असिस्टेंट डायरेक्टर केएल गवली, एसडीएम राकेश शर्मा भी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों से बात की। इसके बाद नए सिरे से सेंट्रल लाइन डाल दी गई है। अब इसमें कोई बदलाव नहीं होगा। एक सप्ताह बाद से निगम द्वारा सड़क के लिए बाधक मकानों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। इससे पहले जिनके भी नोटिस बचे हैं उन्हें नोटिस देकर आपत्तियों का निराकरण कर लिया जाएगा।