शामली: बाग में मिला युवक का शव, गांव में मचा हड़कंप

Bulletin 2020-03-21

Views 6

शामली: थाना क्षेत्र के गांव मुस्तफाबाद के निकट बाग में 25 वर्षीय युवक को शव मिलने से हडकंप मच गया। पुलिस ने मौेक पर पंहुचकर शव का निरीक्षण किया। शव की शिनाख्त कस्बा निवासी युवक के रूप में की गई। मृतक युवक के परिजनों को घटना की सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने युवक की हत्या किए जाने की आंशका व्यक्त की है। शव के शरीर पर हल्के चोट के निशान पाए गए। पुलिस ने शव की शिनाख्त 25 वर्षीय मोनू पुत्र नरेश निवासी बाईपास मार्ग मौहल्ला मिर्दगान के रूप में की। परिजनों ने पुलिस को जानकारी देते बताया कि युवक पिछले चार दिनों से लापता चल रहा था। जिसकी उनके द्वारा काफी खोजबीन की जा रही थी। लेकिन युवक का कोई पता नही लग सका। थाना प्रभारी कर्मवीर सिंह का कहना है कि पुलिस को शव मिलने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौेक पर पंहुचकर शव की शिनाख्त कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS