Chaitra Navratri will start from March 25, 2020 and will continue till April 02, 2020. The Navami Tithi will be on 02 April.Chaitra Navratri will be celebrated with Dashami on 03 April . In the video, Acharya Ajay dwivedi ji describes chaitra navratri ghatsthapana muhurat and chaitra navratri 2020 shubh yog.
इस वर्ष चैत्र नवरात्रि 25 मार्च से प्रारंभ होकर 02 अप्रैल तक रहेगी। 02 अप्रैल को नवमी तिथि होगी। 03 अप्रैल को दशमी के साथ नवरात्रि का पारण होगा। आइए जानते हैं कि इस वर्ष नवरात्रि के लिए घट स्थापना या कलश स्थापना किस दिन होगा और किस दिन किस देवी की पूजा की जाएगी। आचार्य अजय द्विवेदी जी ने बताया है चैत्र नवरात्रि घटस्थापना शुभ मुहूर्त के बारे में विस्तार से और क्या होंगे शुभ योग ।
#ChaitraNavratri2020 #ChaitraNavratrighatsthapanamuhurat