अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नीमच शिवलाल शाक्य ने बताया कि टोटल लॉक डाउन के दौरान नीमच शहर के आम नागरिक नीमच की सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने के लिए नहीं आए। आम नागरिकों के लिए नीमच शहर की सभी 35 शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर प्रशासन द्वारा सब्जियां उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है। शहर के आम नागरिक अब सब्जी मंडी की बजाए अपने क्षेत्र की शासकीय उचित मूल्य दुकान पर जाकर आवश्यकतानुसार सब्जी खरीद सकेंगे। यह जानकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शाक्य ने दी।