कैराना में लाॅक डाउन के उल्लंघन के आरोप में 17 लोग गिरफ्तार

Bulletin 2020-03-26

Views 16

संक्रमण के चलते भारत में लगातार कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़ती जा रही थी। जिसको लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के लिए पूरे देश में लाॅक डाउन की घोषणा कर रखी हैं। वही नगर मे लाॅक डाउन के चलते पुलिस ने सख्ती बरतते हुए लाॅक डाउन के उल्लंघन के आरोप में 17 लोगों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया हैं। इसके अलावा पुलिस ने 50 वाहनों के चालान करते हुए करीब 2 लाख रुपए का जुर्माना भी वसूला। कैराना में 24 मार्च को दुबई से लौटे युवक की कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग सहित पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया था। जिसके बाद प्रशासन ने जनपद शामली सहित कैराना में लाॅक डाउन कर दिया था। लोक डाउन के बावजूद भी कुछ स्थानों पर लोग अपने घरों के बाहर झुंड बनाकर बैठ रहे थे तथा लाॅक डाउन का उल्लंघन कर रहे थे। एसपी विनीत जायसवाल के निर्देश पर कैराना पुलिस ने लाॅक डाउन के उल्लंघन के आरोप में देर शाम 17 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। कैराना सीओ प्रदीप सिंह ने बताया कि लाॅक डाउन के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार 17 लोगों का चालान कर दिया हैं। इसके अलावा पुलिस ने 1 दिन में करीब 50 मोटरसाइकिलों के चलान काटे तथा 8 वाहन सीज किए। जिनसे 2 लाख 73 हजार रुपए का जुर्माना भी वसूला गया हैं। सभी क्षेत्र वासियों से कोरोना संक्रमण महामारी रोकने के लिए घरों में रहने की अपील की हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई लाॅकडाउन का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। पुलिस ने दूसरे दिन लाॅक डाउन का पालन कराया जा रहा हैं। अगर कोई बेवजह सड़कों या अपने घरों के बाहर दिखाई देता हैं तो पुलिस द्वारा लाठियां भांजी जा रही हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS