ताज नगरी आगरा में एक तरफ तो रोजाना को कोरोना संकृमित की संख्या दिनोंदिन बढ़ रही है। आगरा में कोरोना पॉजिटिव की संख्या का आकड़ा शनिवार को 245 के पार पहुंच गया है। कल रात में ही उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव ने आगरा पुलिस को लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने का आदेश दिया है। इसके बावजूद शहर के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के सुशील नगर में लोग खुलेआम लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए नजर आ रहे हैं। सुशील नगर में लोगों को अपने घरों से बाहर निकलकर मजमा लगाते हुए देखे जा सकते हैं ।तो वही दुकानदार अपनी मनमानी करते हुए दुकानों पर भी भीड़ एकत्र करने से बाज नहीं आ रहे हैं अभी कल ही एक सब्जी विक्रेता में कोरोना पॉजिटिव के संक्रमण होने का मामला सामने आया है। इस सब्जी विक्रेता के संपर्क में आए लगभग 2000 लोगों ने खुद ही अपने आपको कवाराटाइन कर लिया है। जबकि सुशील नगर में तो खुलेआम सब्जी विक्रेता घर-घर जाकर सब्जी बेचते हुए देखे जा सकते हैं ।कुछ लोगो का कहना है कि कुछ सब्जी विक्रेता तो ऐसे हैं जो पूर्व में कभी भी सब्जी बेचते हुए नजर तक नहीं आए है। आखिर किस बात का पुलिस प्रशासन इंतजार कर रहा है फ्रीगंज की घटना को देखते हुए सुशील नगर में लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने की जरूरत है अगर यहां पर संक्रमण फैलता है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा। बड़ा सवाल यह है कि प्रमुख सचिव के आदेश आने के बावजूद आखिर पुलिस सुशील नगर में लॉकडाउन का कब सख्ती से पालन करवाते हुए नजर आएगी।