शामली के कांधला थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने शराब पीने से मना करने पर जहरीले पदार्थ का सेवन कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजनों ने गमगीन माहौल में युवक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार को एक युवक अपने घर पर बैठकर सुबह से लेकर शाम तक शराब पी रहा था। सूत्रों के अनुसार जब युवक की पत्नी ने शराब पीने से मना किया तो युवक पत्नी से नाराज हो गया और कमरे के अंदर पहुंचकर गेट बंद कर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जब घंटे बाद भी युवक ने दरवाजा नहीं खोला तो परिजनों ने शक होने पर घर का दरवाजा तोड़कर युवक को बाहर निकाला। परिजनों ने युवक को आनन-फानन में कस्बे के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने घायल की नाजुक हालत को देखते हुए मेरठ अस्पताल रेफर कर दिया था। जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई गमगीन माहौल में परिजनों ने युवक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।