हरदोई ।एक सप्ताह पूर्व में गौसगंज चौकी में मुख्य चौराहे से एक बाइक यूपी 30 AD 5167 चोरी हो गई। वहीं दिन-ब-दिन चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। जहां दिनदहाड़े पुलिस चौकी के पास से चोर मोटरसाइकिल उड़ा ले गए। बताया जा रहा है कि पुलिस चौकी से महज 200 मीटर दूर डाक घर कार्यालय गौसगंज के सामने खड़ी मोटर साइकिल को चोर ने पार कर दिया। चोरी की घटना के दिन ही पीड़ित ने चौकी गौसगंज में लिखित तहरीर को लेकर गया लेकिन चौकी प्रभारी ने पीड़ित को एक दो दिन और तलाश करने का बहाना बताकर टरका दिया है, लेकिन अभी तक पुलिस ने बाइक चोरी की तहरीर नहीं ली है। वहीं, पुलिस चौकी से चंद कदम दूरी पर यह घटना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रही है।ये पूरा मामला थाना कासिमपुर क्षेत्र के कस्बा चौकी गौसगंज का है पुलिस चौकी से चंद कदम दूरी का है, जहां बीते 21 अप्रैल को थाना कासिमपुर क्षेत्र के कस्बा गौसगंज चौकी का रहने वाले राहुल अपनी बाइक से किसी कार्य के लिए चौराहे पर आया था जैसे ही बाइक खड़ी कर के वो मार्केट में कुछ सामान ले ने के लिए अंदर गया घात लगाए चोर ने उनकी हीरो कंपनी की आई स्मार्ट बाइक को लेकर चंपत हो गए। एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी बाइक चोरी की रिपोर्ट अभी तक दर्ज नहीं हो सकी।