थाना खीरी: ओयल रिपोर्टिंग पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत लखीमपुर सीतापुर नेशनल राज्य मार्ग पर पुलिस चौकी होते हुए बालू व मिट्टी व गन्ने से भरी ओवर लोङिंग ट्रक व ट्रैक्टर ट्रॉलियां ए आर टी ओ विभाग की नाक के नीचे बेखौफ निकली जा रही कई बालू से भरी ट्रेलियों पर नम्बर भी पङे हुऐ नही दिखाई दे रहे। विभागीय कार्रवाई ना होने के कारण खनन माफियाओं के हौसले बुलंद इस मामले को कई बार संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है नतीजा शून्य दिखाई दे रहा है।