सुल्तानपुर. लॉक डाउन से भूख, लाचारी और बेकारी किस कदर बढ़ गयी है, इसका तमाशा किसी भी वक़्त डीएम साहब की सरकारी कोठी से देखा जा सकता है। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर शहर में डीएम साहब की कोठी के बगल में भूख और बेकारी के कारण लॉक डाउन महज तमाशा बन गया है। सुल्तानपुर की डीएम सी इंदुमती के सरकारी आवास से सटे गोलाघाट चौराहे का ये दृश्य है और इसी चौराहे पर गरीबी और बेकारी का चल रहा है तमाशा। ये सब धैइकार विरादरी के लोग हैं, जो इन दिनों मुफलिसी के दौर से गुजर रहे है लॉक डाउन से क्या दिक्कतें आ रही है ये पूछने वाला कोई नही है।