Virat Kohli is the boss of Indian Team says Head Coach Ravi Shastri | वनइंडिया हिंदी

Views 214

The Indian Head Coach Ravi Shastri recently talked about the difference in the major roles between a captain and coaching staff. Shastri believes that the captain is the boss of the team. Shastri told Sky Cricket Podcast, “The captain is the boss, I always believe that. The job of the coaching staff, as far as I’m concerned, is to prepare the guys in the best possible way to be able to go out there and play brave, positive, fearless cricket.”

टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री का कहना है कि विराट कोहली टीम इंडिया के असली बॉस हैं. कोहली सभी के बॉस हैं. क्योंकि कप्तान ही बॉस होता है. साथ ही शास्त्री ने कहा है कि समय के साथ कोहली और उनके बीच का रिश्ता काफी गहरा होता चला गया है. आपको बता दें, अनिल कुंबले के इस्तीफा देने के बाद विवादस्पद तरीके से रवि शास्त्री कोच बने थे. और ऐसा कहा भी गया था कि अनिल कुंबले और कोहली के बीच दरार रवि शास्त्री की वजह से हुआ. इसके बाद से रवि शास्त्री लगातार टीम इंडिया को कोचिंग दे रहे हैं.

#RaviShastri #TeamIndia #ViratKohli

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS