शामली सहारनपुर में ये एक कहावत है जो इन दिनों सटीक बैठ रही है, सहारनपुर के जिला पूर्ति विभाग पर।कई बार शिकायतों के बाद भी अनाज माफियाओं पर कोई कार्यवाही नही की गयी। जिसके चलते आज राशन माफियाओं के हौंसले इतने बुलन्द हो गए हैं कि ये इस आपातकाल में भी गरीबों के राशन पर डाका डालने से बाज नही आ रह हैं। जो कि ये लोग विभागीय कर्मचारियों की मिलीभगत से ही करते हैं। इस कालाबाजारी की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जो कि सहारनपुर के थाना सदर बाजार इलाके के मोहल्ला चन्द्रनगर की है। जहाँ से रात के अंधेरे में कुछ राशन माफिया एक रेड़ी में इलाके के राशन डिपो दुकान संख्या 04 से अनाज लादकर ले जा रहे हैं। यह वही अनाज है जो सरकार ने इस आपातकाल में गरीब लोगों के लिए भिजवाया है। जहाँ आज लोग भूखे गरीब लोगों को अपने घर से राशन दे रहे हैं। खाना बनाकर खिला रहे हैं ऐसे में ये राशन की काला बाजारी करने वाले इन गरीबों के राशन को डकारने से बाज नही आ रहे हैं।जिस राशन डिपो से अनाज को रात के अँधेरे में ले जा रहे हैं। वह डिपो रंजन नागपाल के नाम पर आवंटित है जो पहले भी गरीबों के राशन की काला बाजारी को लेकर चर्चाओं में रहा है। लेकिन शिकायत के बाद भी इस पर अभी तक विभाग द्वारा कोई कारवाही नही की गयी है। जिस कारण यह व्यक्ति राशन की कालाबाजारी करने से बाज नही आ रहा है।