Coronavirus: Lockdown के नौवें दिन PM Modi का संदेश, देश की जनता से मांगे 9 Minute| वनइंडिया हिंदी

Views 146

In the country's war against the corona virus, Prime Minister Narendra Modi has once again appealed to the people. In his message on Friday morning, PM Modi said that he wants nine minutes from the countrymen on this Sunday i.e. April 5. The Prime Minister said that at nine o'clock in the night, people should come out of their homes for nine minutes and light a lamp, flashlight or candle. . With this power of light, we will come together and defeat the darkness of the corona virus. The PM also appealed and said not to violate social distancing during this period.

कोरोना वायरस के खिलाफ देश की जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से एक बार फिर अपील की है. शुक्रवार सुबह अपने संदेश में पीएम मोदी ने कहा कि वो इस रविवार यानी 5 अप्रैल को देशवासियों से नौ मिनट चाहते हैं.प्रधानमंत्री ने कहा कि रात को नौ बजे, नौ मिनट तक लोग अपने घरों से बाहर आएं और दीया, टॉर्च या फिर मोमबत्ती जलाएं. प्रकाश की इस ताकत से हम कोरोना वायरस के अंधकार को एक साथ आकर मात देंगे.प्रधानमंत्री ने कहा कि 5 अप्रैल को रात नौ बजे घर की लाइट बंद करके, घर के दरवाजे पर मोमबत्ती, दिया या फ्लैश लाइट जलाएं. पीएम मोदी ने कहा कि इस रविवार को हमें संदेश देना है कि हम सभी एक हैं. पीएम ने अपील करते हुए कहा कि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन ना करें.

#Coronavirus #Covid19 #PMModi

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS