Karava Chauth का त्योहार हर सुहागन स्त्री के लिए बहतु ही खास होता है। इस दिन महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। जिसके साथ ही शाम को मां पार्वती और गणेश जी की पूजा के साथ चंद्र देवता को अर्ध्य देकर अपने पति के हाथों से कुछ खाकर अपना व्रत खोलती हैं।