सती के श्राप से डरी महिलाएं नहीं रखती करवा चौथ का व्रत

Patrika 2020-11-04

Views 31

करवा चौथ एक ऐसा त्यौहार जिसे हर सुहागिन महिला अपने पति की लम्बी उम्र के लिये मनाती है और व्रत रखती है। लेकिन एक एसी जगह भी है जहाँ करवा चौथ का पर्व आते ही फ़ैल जाता है सन्नाटा। सुहागिन महिलाएं व्रत रखना तो दूर पूजा भीनहीं करती। बता दें कि मथुरा के सुरीर क़स्बे की जहाँ कई सालों से करवा चौथ का त्यौहार नहीं मनाया जाता।
मथुरा से 60 किलोमीटर दूर स्थित कस्बा सुरीर में सैकड़ों वर्षो से चली आ रही रूढ़ीवादी परंपरा आज भी कायम है। इसे सती का श्राप कहे या बिलखती पत्नी की बद्दुआ सुहागिन महिलाएं अपने पति की दीर्घायु के लिए करवा चौथ और अघोई अष्टमी का व्रत नहीं रखती हैं। यदि इस परंपरा को किसी विवाहिता ने तोड़ने का प्रयास किया तो उसके साथ अनहोनी हो जाती है। इसी अनहोनी के डर से कस्बा सुरीर के मोहल्ला बघा में आज भी दर्जनों परिवार ऐसे हैं जिनके घर करवा चौथ का त्यौहार नहीं मनाया जाता है। ना ही विवाहित महिलाएं सोलह सिंगार करती हैं। बताया जाता है कि करीब दो सौ वर्ष पहले गांव रामनगला नौहझील का एक ब्राह्मण युवक ससुराल से अपनी पत्नी को लेकर घर लौट रहा था। सुरीर में होकर निकलने के दौरान वघा मुहल्ले में ठाकुर समाज के लोगों से भैंसा बुग्गी को लेकर विवाद हो गया। जिसमें इन लोगों के हाथों ब्राह्मण युवक की मौत हो गई थी। अपने सामने पति की मौत से कुपित मृतक की पत्नी इन लोगों को श्राप देते हुए सती हो गई थी। घटना के बाद मुहल्ले में मानो कहर आ गया था। कई जवान लोगों की मौत होने से महिलाएं विधवा होने लगीं। शोक, डर और दहशत से इन लोगों के परिवार में कोहराम मचना शुरू हो गया। कुछ समझदार बुजर्ग लोगों ने इसे सती का श्राप मानते हुए क्षमा याचना करते हुए मुहल्ले में मंदिर बना कर सती की पूजा-अर्चना शुरू कर दी थी। जिससे सती के कोप का असर तो कुछ थम सा गया लेकिन इनके परिवार में पति और पुत्रों की दीर्घायु को मनाए जाने वाले करवाचौथ एवं अहोई अष्टमी के त्यौहार पर सती ने बंदिश लगा दी। तभी से यह त्यौहार मनाना तो दूर इनके परिवार की महिलाएं पूरा साज-श्रंगार भी नहीं करती हैं। सदियों से चली आ रही इस सती के श्राप की कहानी को मोहल्ले के लोगों को सच मानते हैं। मंदिर में सती की पूजा-अर्चना भी की जाती है। बताया जाता है कि पूजा अर्चना से सती का कोप मोहल्ले की महिलाओं पर कम हो गया है। लेकिन करवा चौथ और अघोई अष्टमी का त्योहार सुहागिन महिलाएं नहीं मनाती हैं। शादी होने के बाद अपने ससुराल आई नवविवाहिता को जब इस कहानी की जानकारी होती है। तो वह मायूस हो जाती हैं। अपने पति की दीर्घायु के लिए रखा गया करवा चौथ का त्यौहार नहीं रख पाती हैं। बबीता नाम की महिला और बुजुर्ग महिला सुनहरी ने बताया कि जब से इस गांव में ब्याह कर आए हैं तब से लेकर आज तक हम लोगों ने ना तो किसी को करवा चौथ का व्रत रखते हुए देखा और ना ही हम लोगोंं ने करवा चौथ का व्रत रखा। वही नवविवाहिता सीमा भी मायूस दिखी और उन्होंने कहा जिस तरह से यहां की कहानी सुनी है व्रत रखना तो दूर व्रत केे बारे में सोचना भी छोड़ दिया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS