निर्भया ( Nirbhaya Gangrape Case) के दोषियों की फांसी को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ( Patiala House Court ) ने एक बार फिर से टाल दिया है। जब कोर्ट ने निर्भया के दोषियों की फांसी पर अनिश्चितकाल के लिए रोक लगाई, तो निर्भया की मां बिलख-बिलख कर रो पड़ीं। कोर्ट ने फांसी के निर्धारित समय से महज 12 घंटे पहले ही इस पर रोक लगाई। लेकिन फांसी पर यह रोक उस मां को बड़ी पीड़ा दे गई जो पिछले सात बरसों से इस उम्मीद के सहारे जिंदा है कि वो एक दिन अपनी बेटी के गुनहगारों को फांसी चढ़ते जरूर देखेंगी। लेकिन इस मां को अब वो बात चुभ रही है जो निर्भया के दरिंदों ने उससे कही। दरअसल, वकील ए पी सिंह(Ap Singh) ने उन्हें अंगुली दिखा कर चुनौती देते हुए कहा था कि दोषियों को कभी भी फांसी नहीं दी जाएगी।