Cabinet secretary Rajiv Gauba ने lockdown period बढ़ाने को बताया अफवाह

Patrika 2020-04-07

Views 4

राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या 50 के पार पहुंच चुकी है, वहीं देशभर में अब तक 1071 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। देश में अब तक इस महामारी से 29 लोगों की मौत हो चुकी है तो 100 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए है। इसी बीच महामारी से बचने के लिए देशभर में लगाए लॉकडाउन को लेकर अफवाहें जोरों पर हैं। 21 दिन के लोकडाउन के बाद माना जा रहा है कि जून तक इसकी अवधि बढ़ाई जा सकती है। देशभर में इन अफवाहों से लोग परेशान हैं, वहीं सरकार भी इस अफवाह के बाद अफरा—तफरी का महौल बढ़ने से परेशान है। अब सरकार ने इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है। केंद्रीय कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने को लेकर कहा है कि सरकार के पास ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में खबरें देख—सुनकर हैरानी हो रही है। यह एक तरह का डर है, जो फैलाया जा रहा है।फिलहाल सरकार के पास 21 दिनों के लॉकडाउन को बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें लगातार आ रही हैं, जिसमें लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने के बारे में बताया जा रहा है। अब राजीव गोबा ने इन खबरों को अफवाह करार दिया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS