कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है, दुनिया ग्लोबल लॉकडाउन की ओर बढ़ रही है। भारत में भी अब हालात बिगड़ने लगे हैं। इस डेडली वायरस ने तीन लोगों की जान निगल ली है। इधर कोरोना वायरस को लेकर जारी एक और बड़ी चेतावनी ने और दहशत फैला दी है। वैज्ञानिकों ने चेतावनी जारी की है कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए किए जा रहे उपाय काफी नहीं हैं। नोवेल कोरोना वायरस पूरी दुनिया को तबाह करने में लगा हुआ है। अकेले वो यूके में वो करीब ढाई लाख लोगों की जान ले सकता है। वैज्ञानिकों ने कहा कि अगर समय रहते अधिक कठोर कदम नहीं उठाए गए तो अंजाम बहुत बुरे हो सकते हैं। वैज्ञानिकों ने लॉकडाउन जैसे सुझाव पर भी विचार करने के लिए कहा है। हालात दिन-ब-दिन बिगड़ रहे हैं। बताया जा रहा है कि अभी ग्लोबली जिस तरह की व्यवस्थाएं की जा रही हैं उस तरह के उपायों को संभावित रूप से 18 महीने या उससे अधिक समय तक बनाए रखना होगा जब तक कि एक प्रभावी टीका उपलब्ध न हो जाए। रिपोर्ट में चेतावनी दी गई कि सामान्य जीवन पर रोक लगाने के बाद भी कोरोना वायरस अपना जहर फैला सकता है, जिसका आने वाला प्रभाव अधिक होने की संभावना है। आइये आपको बताते हैं दुनिया में कहां क्या हैं कोरोना की वजह से हालात पाकिस्तान में पहली मौतकोरोना वायरस से पाकिस्तान में पहली मौत दर्ज की गई है.