कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए सरकार ने 31 मार्च तक लॉक डाउन की घोषणा की है यानी अब सभी लोगों को कुछ दिनों के लिए घर में बंद रहना होगा। सब कुछ बंद रहेगा। लेकिन इस बीच आज प्रधानमंत्री द्वारा घोषित जनता कर्फ्यू को देखते हुए पुलिस ने सबसे पहले इंतजाम किए हैं बात जयपुर शहर की की जाए तो शहर में करीबन ढ़ाई हजार पुलिस वाले हैं जो थानों के अलावा जनता कर्फ्यू के दौरान शहर की व्यवस्था संभालेंगे। जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव बताया कि पहले ही शहर भर के लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों में ही रहें... बहुत ज्यादा जरूरी हो तो ही घरों से निकलें । कर्फ्यू को देखते हुए आज शहर भर में चुनिंदा सेवाओं के अलावा लगभग सभी कुछ बंद है। जयपुर पुलिस कमिश्नर ने बताया की खाद्य सामग्री, मेडिकल और डेयरी सेवाएं सुचारू रहेंगी। हर दिन की तरह जारी रहेंगी। लेकिन इस बीच ट्रांसपोर्टेशन को फिलहाल रोका गया है। रोडवेज की बसें, ऑटो रिक्शा, ई रिक्शा, लोक परिवहन सभी यातायात साधन बंद रहेंगे। इसमें कैब और बाइक कैब भी शामिल हैं। कमिश्नर ने बताया कि आज जनता कर्फ्यू के साथ ही आने वाले दिनों में 31 तारीख तक जब तक लॉक डाउन राजस्थान में रहेगा तब तक यह सभी सेवाएं लगभग पूरी तरीके से बंद रहेंगी। हालांकि अस्पताल और अन्य जरूरी सुविधाएं हैं वे हर दिन की तरह जारी रहेंगी। अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि कमिश्नरेट पुलिस कोरोनावायरस के प्रति लोगों को जागरूक भी कर रही है बाजार पब्लिक प्लेस कॉलोनियों में जाकर माइक से अनाउंस करके उनको जागरूक किया जा रहा है उनको यह भी बताया जा रहा है कि यह बंद राजस्थान में 31 तारीख तक लागू किया गया है। इसलिए किसी भी कीमत पर अपने प्रतिष्ठान नहीं खोले अन्यथा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। शिवदासपुरा थाना पुलिस, मुरलीपुरा थाना पुलिस सहित अन्य थानों में जागरूकता पोस्टर जारी किए हैं। वैशाली नगर थाना पुलिस ने पिछले मास्क और सैनेटाइजर वितरित किए हैं। सोशल मीडिया की बात करें तो पुलिस इसे लेकर बेहद गंभीर है। यदि कोई व्यक्ति कोरोना को लेकर गलत जानकारी शेयर करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी की है। प्रदेश में पिछले चौबीस घंटों में 5 लोगों को इसलिए गिरफ्तार किया गया है कि वे लोग सोशल मीडिया पर गलत जानकारी फैला रहे थे। जिससे लोगों में अचानक भय का माहौल पैदा हो गया था।