प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का ऐलान किया है. उन्होंने राज्यों से इसे लागू करने में पूरी मदद की अपील की थी। इससे पहले राजस्थान को 31 मार्च तक पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है। राज्य की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं। कोरोना के कारण अब तक का यह किसी राज्य का सबसे बड़ा लॉक डाउन है। इससे पहले गुजरात सरकार ने अहमदाबाद, राजकोट, सूरत और वडोदरा शहर आंशिक तौर पर बंद कर दिया है. वहीं ओडिशा में एक सप्ताह के लिए 40% हिस्सा बंद कर दिया गया है. इसमें 5 जिले और 8 प्रमुख शहर शामिल हैं.