सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो जारी कर कोरोना योद्धाओं को सलाम किया है। उन्होंने कहा कि उनकी तपस्या को मेरा प्रणाम है, यह कोरोना वॉरियर्स अपने परिवार से दूर हैं। बच्चों से मिल नहीं पा रहे हैं। स्वास्थ्य कर्मी, पुलिसकर्मी, एएनएम कार्यकर्ता, पैरामेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मी सब काम कर रहे हैं। घर नहीं जा रहे, परिवार से नहीं मिल रहे। भोपाल में पुलिस के साथ संक्रामक हो गए। अपनी जिंदगी उन्होंने जोखिम में डाल दी। वाकई यह रियल हीरो हैं, इनके जज्बे को मेरा प्रणाम है। इन साथियों के लिए 50 लाख का सुरक्षा चक्र भी उपलब्ध कराया है।