Former Pakistan captain Rashid Latif said in a Youtube video that opposition would be better off if they don't engage with Indian captain Virat Kohli in a verbal duel. Latif then gave the example of India's recent T20I series against the West Indies.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली उन क्रिकेटरों में से हैं, जिनसे पंगा लेने के बाद गेंदबाजों को पछताना ही पड़ता है। मैदान पर अपने अग्रेशन के लिए विराट कोहली को जाना जाता है, जो कभी किसी चुनौती के सामने घुटने नहीं टेकते हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने यूट्यूब वीडियो में बताया है कि क्यों विराट कोहली से किसी को पंगा नहीं लेना चाहिए।
#ViratKohli #RashidLatif #CaughtBehind