झांसी: समाजसेवी युवा समिति ने किया कोरोना में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियों का सम्मान

Bulletin 2020-04-09

Views 2

खनियाधाना में पिछले 10 वर्षों से समाजसेवी युवा समिति खनियाधाना नगर व आसपास के क्षेत्र में समाज सेवा के क्षेत्र में बहुत ही अग्रणी वह सेवा के क्षेत्र में हमेशा ही आगे नजर आती है। शासकीय कार्य हो या सामाजिक या फिर व्यक्ति का व्यक्तिगत कार्य हो और वह असमर्थ है तो वहां समाजसेवी निस्वार्थ भाव से उस समय पहुंचकर तत्पर रहते है और वर्तमान में अपने नगर ,क्षेत्र व देश एक करोना नामक की महाबीमारी से जूझ रहे हैं और पूरे भारत में लॉक डॉउन करना पड़ा है। जिससे हमारी जनता अपने अपने घरों में रहकर समय निकाल रहे हैं और हमारे गरीब निर्धन लोग उनकी स्थिति ठीक नहीं है। वह अपना जीवन यापन मजदूरी से करते थे और इस समय मेहनत मजदूरी सभी तरह के कार्य बंद पड़े हुए हैं। जिससे उन्हें अपने परिवार का पालन पोषण करने में बहुत ही असमर्थ महसूस कर रहे हैं जिससे कई परिवारों के पास भोजन आदि की व्यवस्था नहीं है लेकिन नगर व क्षेत्र के लोगो ने मिलजुलकर गरीब निर्धन लोगो की सेवा के लिए भी योगदान कर समाज सेवी युवा समीति का सहयोग कर रहे है। उन सभी की भोजन व दिनचर्या की वस्तुए प्रदान कर संतोष जता रहे हैं और इस समय देखा जा रहा है कि इस महा बीमारी में हमारे स्वास्थ्य विभाग , पुलिस प्रशासन , नगरीय प्रशासनआदि समस्त विभाग के कर्मचारी, अधिकारीगण इसमें अपने अपनी भूमिका निभा रहे हैं और उनके मनोबल बढ़ाने के लिए खनियाधाना में समाजसेवी युवा समिति ने इन सभी कार्यरत समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारियों का पुष्प माला पहनाकर सम्मान व उत्साहवर्धन किया और उनका धन्यवाद किया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS