बलरई थाना क्षेत्र के ग्राम बीबामऊ निवासी करीब 70 वर्षीय लाडो देवी पत्नी डोरे लाल के घर मे कमरे के पास पशुबाड़े में रविवार दोपहर करीब एक बजे अचानक आग लग गई जिससे पड़ोसी सहित ग्रामीणों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आने से दो भैस व पड़ढा सहित एक बकरी की जलकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि आग की चपेट में आने से एक बाइक व अनाज, भूसा सहित गृहस्थी का सामान जलकर नष्ट हो गया। इस अलावा सुरेश की 3 वर्षीया दिव्या झुलस गई। लेकिन आग लगने की बजह का पता नही चल सका।