सुल्तानपुर: 304 जरूरतमंदो तक पहुंची BJP की राशन किट

Bulletin 2020-04-13

Views 10

सुल्तानपुर- लॉकडाउन में बीजेपी कार्यकर्त्ता व जनप्रतिनिधि जरूरतमंदो तक राशन किट पहुंचाने में एड़ी चोटी का जोर बांधे हुए हैं। बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष एवं पार्टी की ओर से राहत सामग्री वितरण के जिला संयोजक बनाए गए प्रवीन कुमार अग्रवाल ने बताया कि रविवार को दिन भर में 39 बूथों पर 104 पैकेट भोजन किट एवं 304 पैकेट राशन किट जरूरतमंदो तक पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि सदर विधायक सीताराम वर्मा ने जयसिंहपुर क्षेत्र में 50 जरूरतमंदो तक व शहर विधायक सूर्यभान सिंह के संयोजन में भाजपा नेता रूपेश सिंह ने 42 पैकेट राशन किट जरूरतमंदो तक पहुंचाया। भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि संगठन कार्यकर्त्ताओं व पदाधिकारियों के माध्यम से धनपतगंज क्षेत्र में 50 भोजन पैकेट व 50 नमों राशन किट, लोहरामऊ क्षेत्र में मण्डल अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह के संयोजन में 50 नमों राशन किट, दूबेपुर में 4 राशन किट, मोतिगरपुर क्षेत्र में मण्डल अध्यक्ष डॉ आर. के. विश्वास के संयोजन में 50 भोजन पैकेट, नगर पंचायत कोयरीपुर में 85 पैकेट राशन किट एवं कूरेभार क्षेत्र में मण्डल अध्यक्ष संदीप पाण्डेय के संयोजन में 20 पैकेट राशन किट जरूरतमंदो तक पहुंचायी गयी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS