सुल्तानपुर डीएम सी. इंदुमती के निर्देश पर प्रशासनिक अधिकारियों ने जुग्गी झिपड़ियों में निवास करने वाले धारिकारों के पास पहुंचकर उनकी मदद की। दरअस्ल शहर स्थित डीएम आवास के समीप व गोलाघाट पुल के पास झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले दो दर्जन लोगो को प्रतिदिन नियमित रूप से दिन भर में तीन से चार बार पका पकाया भोजन व नास्ते के साथ खाद्यान सामग्री दी जा रही है। झोपड़ियों में निवास करने वाले धरिकारों ने कहा कि भोजन सामग्री को लेकर अब कोई परेशानी नही है। तहसीलदार सदर पीयूष श्रीवास्तव, ईओ नगरपालिका रवीन्द्र कुमार, कानूनगो राम पाल मिश्र, लेखपाल राम मिलन मिश्र, जिला सूचना अधिकारी केएस मौर्य, सभासद रमेश सिंह टिन्नू ने मौके पर पहुंचकर इन सभी को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।