Nirbhaya Case: दरिंदों को माफी पर आगबबूला हुई Kangana Ranaut,निर्भया की मां ने कहा कोई तो साथ आया

Patrika 2020-04-16

Views 2

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangan Ranaut) ने हाल ही में वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह (Indira Jaising) द्वारा निर्भया केस (Nirbhaya Case) में दोषियों को माफ करने को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी राय रखी. कंगना रनौत से जब उनकी अपकमिंग फिल्म 'पंगा (Panga)' के प्रमोशन के दौरान इंदिरा जयसिंह के बयान पर उनकी राय पूछी गई, तो एक्ट्रेस वरिष्ठ वकील पर काफी भड़कती नजर आईं. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने बयान में कहा था, 'उस लेडी को उन लड़कों (निर्भया के दोषियों) के साथ चार दिन जेल में रखो. उनको रखना चाहिए, उसको जरूरत है. ऐसी-ऐसी औरतें होती हैं, जिनको दया आती है. ऐसी ही औरतों की कोख से निकलते हैं वहशी-दरिंदे. ये भी किसी के कोख से निकले हैं, उन्हीं की कोख ऐसी होती है. वह ऐसा सोचती हैं, जिनको वहशी और खूनियों पर सिम्पथी (सहानुभूति) और प्यार आता है.' वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह ने निर्भया के दोषियों को माफी की बात कही तो कंगना पंगा लेने के मूड में आ गईं.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS