लंबे संघर्ष और तमाम कानूनी दांवपेच के बाद भी निर्भया के दोषियों को नहीं बचाया गया। 7 साल बाद ही सही निर्भया के दोषियों को आखिरकार फांसी के फंदे पर लटका दिया गया । दोषियों की फांसी होने के बाद देशभर में जश्न का माहौल बना हुआ है। तिहाड़ जेल के बाहर लोग जश्न मना रहे हैं। मेडिकल अफिसरों ने चारों दोषियों को मृत घोषित कर दिया। दोषियों के फांसी मिलने के बाद निर्भया की मां आशा देवी ने कहा कि आज उन्हें इंसाफ मिला है। उन्होंने मां होने का धर्म निभाया है और निर्भया की मां होने का गर्व है ।