अम्बेडकरनगर जिले के आलापुर तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा मंसूरगंज में पिछले कुछ दिनों से कोटेदार राम मिलन प्रजापति के प्रति लोगों में नाराजगी थी, मीडिया के माध्यम से शासन प्रशासन ने संज्ञान में लेते हुए जांच करके कोटेदार राम मिलन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इस पर जब गांव वालों से जानना चाहा कि तो पता चला कोटेदार के प्रति अभी भी लोगों की गहरी नाराजगी है और तो और कोटेदार राम मिलन ने लालच देकर कुछ लोगों को बयान अपने पक्ष में लाने का मामला सामने आया, सीधे तौर पर कहा जा सकता है कि अब यहां का प्रशासन भ्रष्टाचार कोटेदारो के खिलाफ लग गया है। इसी कड़ी में इस गांव की जनता ने आलापुर के पूर्ति निरीक्षक अधिकारी अमरजीत सिंह से बहुत खुश है जिन्होंने जनता के हक में न्याय किया।