कोरोना वायरस के प्रकोप और दहशत के बीच कुछ लोगों इसका फायदा उठाने की भी कोशिश कर रहे हैं.कई दिनों से खबरें आ रही थीं कि मास्क और सैनेटाइजर की कीमतें कई गुना ज्यादा बढ़ गई हैं.साथ ही कालाबाजारी भी शुरू हो गई है.यह भी पाया गया कि मास्क- 2प्लाई एवं3प्लाई सर्जिकल मास्क और एन95मास्क तथा हैंड सैनिटाइजर या तो बाजार में अधिकांश विक्रेताओं के पास उपलब्ध नही हैं और हैं तो वे इसका मनमाना भाव वसूल रहे हैं.इसको देखते हुए सरकार ने आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955की अनुसूची में संशोधन करते हुए,इन वस्तुओं को दिनांक30जून, 2020तक आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955के तहत आवश्यक वस्तु के रूप में घोषित करने के लिए एक आदेश जारी कर दिया है.