दुनिया में जिस तरह से कोरोना वायरस का कहर छाया हुआ है,और भारत में जिस तरह से इस रोग के मरीजों का आकंड़ा बढ़ रहा है। कहा जा रहा है कि भारत कोरोना वायरस का अगला सबसे बड़ा बन सकता है। यानि चीन,इटली और ईरान के बाद भारत में यह संक्रमण ज्यादा होगा। बताया जा रहा है कि भारत में जो तैयारियां हैं इसे लेकर वो बाकी एशियाई देशों की तुलना में कम और अपर्याप्त है। बेशक,भारत ने समय रहते एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग और क्वारेनटाइन सेंटर बनाकर इसके संक्रमण को यहां इतने दिनों तक कंट्रोल में रखा लेकिन अब जैसे जैसे इसके रोगियों की संख्या बढ़ रही हैं,चिंता बढ़ने लगी है। क्योंकि यहां की आबादी एक बड़ा फेक्टर है। देश के स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ.टी.जैकब जॉन ने आशंका जताई है कि भारत कोरोना वायरस का अगला बड़ा सेंटर बन सकता है।