भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद(ICMR)के पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी(NIV)के वैज्ञानिकों ने पहली बार नए कोरोना वायरस(सार्स-कॉव-2)की तस्वीरें उजागर की हैं। यह तस्वीर भारत की कोविड-19की पहली पुष्ट तस्वीर है जो मरीज के गले से लिए गए सैंपल से ली गई है। यह मामला केरल में30जनवरी को रिपोर्ट हुआ था। यह महिला उन तीन छात्रों में शामिल थी जो चीन के वुहान शहर में मेडिसिन की पढ़ाई कर रहे थे। केरल के इन नमूनों की जीन सिक्वेंसिंग नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी(एनआइवी)में की गई थी। इसमें पता चला था कि भारत में मिला यह वायरस चीन के वुहान शहर में मिले वायरस से99.98फीसद मेल खाता है।