हरदोई। भाजपा स्नातक एम एल सी प्रत्याशी ने आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के लिए सभी लोगों से की अपील हरदोई। देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोरोना से लड़ने के लिए नई-नई रणनीतियां बनाने के अलावा तमाम तरह के अन्य प्रयास भी कर रहे हैं।इसी के चलते रविवार को सुभाष एजुकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष व स्नातक विधान परिषद खंड- क्षेत्र लखनऊ से भाजपा प्रत्याशी अवनीश कुमार सिंह ने एक एक वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से जारी कर आरोग्य सेतु एप से जुड़ी कई सारे जानकारी साझा की साथ ही उन्होंने यह भी कहा बताया देश में ज्यादा से ज्यादा लोग इस ऐप का इस्तेमाल करें ताकि कोरोना से लड़ने में मदद हो"केवल कोविड- 19 से डर लगने से मदद नहीं मिलेगी. हमें सही सावधानी बरतनी होगी और इस महामारी से लड़ना होगा। आरोग्य सेतु उस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है साथी कोरोना योद्धाओं का आभार भी व्यक्त किया।