इस समय पूरा देश कोरोना जैसी घातक बीमारी से लड़ रहा है ऐसे में हम सभी को अधिक से अधिक जागरूक रहने की आवश्यकता है जिसके तहत भारत सरकार द्वारा आरोग्य सेतु ऐप्प का निर्माण किया गया जिसको डाऊनलोड करके हम स्वयं के साथ साथ आस पास के लोगो की भी जानकारी ले सकते है कि कही हमारे आस पास तो कोई ऐसा व्यक्ति नही है जो कोरोना से संक्रमित हो। इसी को लेकर बेटियां फाउंडेशन भी लोगो को अधिक से अधिक आरोग्य सेतु ऐप्प डाउनलोड करने के लिए जागरूक कर रही है बेसिक शिक्षा कार्यालय पर हुई बैठक में बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी सामाजिक संस्थाओं से निवेदन किया गया कि वह लोगो को अधिक से अधिक आरोग्य सेतु ऐप्प की जानकारी दे व उसके उपयोग के बारे में लोगो को जागरूक करें साथ ही साथ स्काउट गाइड के बच्चो को मास्क भी वितरित किये गए व उन्हें आरोग्य सेतु ऐप्प के बारे में बताया गया इसी को लेकर बेटियां फाउंडेशन की प्रदेश अध्यक्ष श्रिया गुप्ता ने कहा कि आरोग्य सेतु ऐप्प से हम खुद तो सतर्क होंगे ही साथ ही साथ और लोग भी इससे सतर्क करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी लोग अधिक से अधिक लोगो को आरोग्य सेतु ऐप्प डाउनलोड करवाये व उन्हें जागरूक करे। जिलाध्यक्ष रेशमा गुप्ता ने कहा कि देश को इस समय सबसे ज्यादा जागरूक रहने की आवश्यकता है प्रधानमंत्री मोदी जी के निर्देशों का पालन करते हुए हम सभी सोशल डिस्टनसिंग का पालन करे अपने अपने घरों में रहे व लोगो को भी जागरूक करने का कार्य करे।