"दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। चीन में अब-तक 500 से अधिक लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है । लेकिन इन सब के बीच एक बड़ा सवाल कोरोना कि चपेट में आने के बाद शरीर में क्या बदलाव आता है। कोरोना वायरस आपके शरीर पर किस तरह से हमला करता है? संक्रमण के बाद इंसान के शरीर में किस तरह के लक्षण देखने को मिलते हैं?
आपको बता दे वुहान में पहुंचे कोरोना के मरीजों में से अधिकांश लोगों के निमोनिया के लक्षण पाए गए । इन सभी मरीज़ों के फेफड़े में दिक्कत थी और फेफड़े की वो जगह, जहां से ऑक्सिजन रक्त में प्रवाह जाता है वहां पानी भर हुआ मिला ।निमोनिया के अलावा इन मरीजों में बुखार,खांसी, सांस की तकलीफ़, मांसपेशियों में दर्द, गले में फोड़े की समस्या के अलावा सिर दर्द की शिकायत थी । "