Coronavirus Latest Update: Rajasthan के Dungarpur से Students Philippines फंसे

Patrika 2020-04-11

Views 2

"दक्षिण पूर्व एशिया के देश फिलीपिंस ( Philippines ) और मलेशिया ( Malaysia ) में पढ़ाई के लिए गए सैकड़ों भारतीय विद्यार्थी कोरोना के प्रभाव के चलते वहां फंसे हुए हैं। फिलीपिंस में फंसे विद्यार्थियों में सात डूंगरपुर के भी शामिल हैं। इसके अलावा राजस्थान के करीब 100 युवा है। भारत सरकार की ओर से मंगलवार को फ्लाइट रद्द कर दिए जाने से कई युवा तो एयरपोर्ट तक पहुंच कर भी अटक गए हैं। युवाओं ने भारत सरकार से वतन वापसी में सहयोग की गुहार की है। फिलीपिंस में फंसे पूंजपुर निवासी प्रभव रावल ने पत्रिका को बताया कि कोरोना वायरस के चलते फिलीपिंस सरकार ने 20 मार्च तक सभी को यहां से वतन जाने की छूट दे रखी थी, लेकिन भारत सरकार ने बिना किसी सूचना के हवाई सेवाओं पर मंगलवार से पाबंदी लगा दी है। इससे मलेशिया एयरपोर्ट पर कई भारतीय विद्यार्थी खड़े हैं। वहीं रावल की भी 19 मार्च को फ्लाइट थी। रावल के अलावा डूंगरपुर जिले की ईशा भट्ट, जिनल पटेल, हितेश पाटीदार, प्रक्रमसिंह झाला, जतिन जैन, चेतना पाटीदार आदि भी फिलीपिंस में अध्ययनरत हैं।
"

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS