सहारनपुर पुलिस ने 54 विदेशी जमातियो को भेजा जेल

Bulletin 2020-04-21

Views 72

सहारनपुर पुलिस ने तब्लीकि जमात से सम्बंधित 54 विदेशियों को पासपोर्ट वीजा नियमों के उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया था।पुलिस के इनके पासपोर्ट भी उस समय जब्त कर लिए थे और इनकी जाँच की जा रही थी।क्योंकि ये सभी तब्लीकि जमात से आये थे तो इस कारण कोरोना संक्रमण को देखते हुए इन सभी 54 विदेशी जमातियों को कोरनटाईन करने के लिए एक स्थान पर एक अवधि के लिए रखा गया था जहां उन्हें पूरी तरह कोरनटाईन किया गया।अब कोरनटाईन की अवधि पूरी हो जाने के बाद सभी को सहारनपुर के जिला जेल भेजा गया है।इन सभी विदेशी जमातियों पर आईपीसी के तहत धारा 269 ,270 व धारा 3 एवं धारा 14 विदेशी विधयक अधिनियम के तहत इन पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गई है।ये सभी जमाती अधिकतर इंडोनेशिया व सूडान के रहने वाले हैं जिन्हें पुलिस ने हाल फिलहाल जिला कारागार के अस्थायी जेल में रखा है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS