सहारनपुर पुलिस ने तब्लीकि जमात से सम्बंधित 54 विदेशियों को पासपोर्ट वीजा नियमों के उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया था।पुलिस के इनके पासपोर्ट भी उस समय जब्त कर लिए थे और इनकी जाँच की जा रही थी।क्योंकि ये सभी तब्लीकि जमात से आये थे तो इस कारण कोरोना संक्रमण को देखते हुए इन सभी 54 विदेशी जमातियों को कोरनटाईन करने के लिए एक स्थान पर एक अवधि के लिए रखा गया था जहां उन्हें पूरी तरह कोरनटाईन किया गया।अब कोरनटाईन की अवधि पूरी हो जाने के बाद सभी को सहारनपुर के जिला जेल भेजा गया है।इन सभी विदेशी जमातियों पर आईपीसी के तहत धारा 269 ,270 व धारा 3 एवं धारा 14 विदेशी विधयक अधिनियम के तहत इन पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गई है।ये सभी जमाती अधिकतर इंडोनेशिया व सूडान के रहने वाले हैं जिन्हें पुलिस ने हाल फिलहाल जिला कारागार के अस्थायी जेल में रखा है।