अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज भारतीय CEOs से मुलाकात की। इस कार्यक्रम में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी भी मौजूद थे। डोनाल्ड ट्रंप ने उनसे कहा कि आप लोगों ने अमेरिका में कितना निवेश किया है, मैं उस पर नजर रखता हूं। मुकेश अंबानी ने डोनाल्ड ट्रंप से कहा कि मैंने अमेरिका में 7 अरब डॉलर का निवेश किया है, जिसपर उन्होंने कहा कि यह अच्छा है। अंबानी ने अपने टेलिकॉम बिजनस की भी बात की, जिस पर ट्रंप ने पूछा कि क्या आप 5G भी ला रहे हैं। इस पर अंबानी ने कहा कि हां हम 5जी के क्षेत्र में भी कदम रखेंगे। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि रिलायंस एकमात्र कंपनी है, जिसने चाइनीज कंपोनेंट का इस्तेमाल नहीं किया है।