Veteran Indian cricketer Dinesh Karthik, who was part of the Indian squad that suffered a semifinal defeat against New Zealand in World Cup 2019 in England, believes strongly that a World Cup victory stands inches away from the Indian team. “It came as a bit of a surprise because they had made it very clear that I would be batting at number seven. We had to send a rear-guard action just to stem the flow of wickets. I was told to pad up and it all happened in a daze, in a hurry,” Karthik was quoted as saying in Cricbuzz.
भारत बनाम न्यूजीलैंड, विश्वकप सेमीफाइनल. भारत को मिली थी हार. और ये हार अब तक भारतीय फैंस नहीं भूलेंगे. इस मैच में जो कुछ भी हुआ. वो किसी को भी समझ नहीं सिवाय एक चीज के, कि हमें हार मिली है. धोनी इतने नीचे क्यों आए? कार्तिक को ऊपर क्यों भेजा गया? स्विंग गेंद के सामने क्यों धराशायी हुए भारतीय धुरंधर. तमाम सवाल आज भी अबूझ पहेली बनी हुई है. लेकिन, इसमें से एक राज पर से पर्दा उठ गया है. दिनेश कार्तिक ने खुलासा किया है कि आखिर उन्हें क्यों ऊपर भेजा गया था. क्रिकबज के साथ खास बातचीत में दिनेश कार्तिक ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऊपर भेजे जाने से वो काफी हैरान थे.
#DineshKarthik #MSDhoni #CWC2019